Poor Condition of Delivery Points in Chhatarpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था (Poor Health System) का बुरा हाल है. यहां डॉक्टरों की कमी के चलते एक गर्भवती महिला की जान चली गई. बता दें कि छतरपुर जिले (Chhatarpur) में महिलाओं के प्रसव (women's childbirth) के लिए 40 डिलीवरी प्वाइंट (delivery point) बनाए गए हैं. यहां ज्यादातर समय ताला लटका हुआ रहता है और कई बार यहां डॉक्टर भी मौजूद नहीं रहते हैं, जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है.