छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान खरीदी की समय सीमा खत्म होने को है. ऐसे में रायपुर (Raipur) के किसान काफी परेशान नजर आ रहें हैं. दरअसल जिले के 22 धान खरीदी केंद्रों (Paddy Purchasing Centers) के लिए रोज के हिसाब से अलग-अलग लिमिट तय की गई हैं. इसके तहत किसान एक दिन में तय मात्रा से ज्यादा की खरीदी नहीं कर सकते. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनवरी के आखिरी दिन तक का टोकन काट दिया है. बता दें कि राज्य में 1 नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक धान खरीदी की जानी है. ऐसे में अब भी काफी किसानों से धान खरीदी बाकी है. किसानों का कहना है कि बीजेपी (BJP) की सरकार ने वादा किया था कि सरकार आते ही वो इस परेशानी का हल निकालेंगे. लेकिन अभी तक किसान इस समस्या से परेशान हैं.