CG Nikay Chunav Results : छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यहां सत्ता बदलने के साथ ही शहरी सरकारें भी बदल गई है. जहां कांग्रेस के शासन काल में हुए चुनाव में सभी 10 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया था. इस बार भाजपा ने भी ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया है. #nikaychunavresult #nikaychunav #chhattisgarhnews #cgelection2025 #breakingnews #bjp #congress #politicsnews