NIA Raid At CMM Leader: दुर्ग में मजदूर नेता के घर NIA का छापा

  • 2:38
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2024

NIA Raid At CMM Leader: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (Chhattisgarh Mukti Morcha) के नेता कलादास डहेरिया (Neta Kaladas Daheria) के घर गुरुवार सुबह पहुंची केंद्रीय जांच एंजेसी एनआईए अलसुबह से कार्रवाई कर रही है. केंद्रीय एजेंसी मजूदर संगठन (Central Agency Labor Organization) के नेता डहेरिया के जामुल स्थित घर पहुंची और नक्सल हमला मामले में डेहरिया से पूछताछ कर सकती हैं. कला मंच से भी जुड़े कलादास डहेरिया मजदूर संगठनों में सक्रिय रहे हैं.

संबंधित वीडियो