जबलपुर ब्लास्ट में NIA और NSG की जांच में नए खुलासे

 

जबलपुर में हुए ब्लास्ट (Jabalpur Blast ) में NIA और NSG ने नए खुलासे किए हैं. कबाड़खाने में बम और खोखे के बरामद होने की जानकारी मिली है. ब्लास्ट में दो लोग गायब थे, पुलिस ने जानकारी दी है कि गायब हुए दो लोगों में से एक का डीएनए मैच हो गया है.

संबंधित वीडियो