Jabalpur News: मध्य प्रदेश में अब किसी की जान की कीमत ₹800 से भी कम लगाई जा सकती है, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा सरकार ने खुद अपने एक आदेश में कहा था. जबलपुर (Jabalpur) में 18 महीने पहले न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Life Multi Specialty Hospital Jabalpur) में आग लगने की घटना हुई थी. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 अन्य घायल हो गए थे. आग लगने के बाद जांच से पता चला कि हॉस्पिटल सरकार के किसी भी निर्धारित पैमाने को पूरा नहीं करता था बल्कि इस हॉस्पिटल सहित शहर के 52 निजी हॉस्पिटल (Private Hospital) पैमानो में पूरे नहीं उतार रहे थे. नगर निगम (Nagar Nigam Jabalpur) से भवन पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं थे. भवन के चारों ओर 3 मीटर खाली स्थान (Open Space) की उपलब्धता नहीं थी. वहीं आग लगने की स्थिति में दमकल गाड़ियों (Fire Brigades) के निर्बाध आवागमन के लिए स्थान खाली नहीं थे.