जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) ने एक और गंभीर कारनामा कर दिया है. विश्वविद्याल में स्टूडेंट्स ने परीक्षा तो दी लेकिन उनकी कॉपियां नतीजे से पहले ही गायब हो गईं. अब हाल ये है कि बीकॉम (BCom) और बीएससी ऑनर्स (BSc Hons) के स्टूडेंट्स का रिजल्ट लटक गया है. क्योंकि परीक्षा की कॉपियां ही विश्वविद्यालय के पास नहीं है. कहा जा रहा है कि परीक्षा की कॉपियां डाक से जांचने के लिए भेजी गई थी जो गायब हो गईं. विश्वविद्यालय प्रशासन अब स्टूडेंट्स को दिलासा दे रहा है कि उनकी एवरेज मार्किंग कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी लापरवाही मानने की जगह इसे सिर्फ एक मानवीय भूल कर रहा है.