Nepal Protest: नेपाल में प्राधिकारियों ने काठमांडू के पूर्वी हिस्से में सुरक्षाकर्मियों और राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद लगाया गया कर्फ्यू क्षेत्र में तनाव कम होने के बाद शनिवार को हटा दिया. काठमांडू के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को उस समय तनाव पैदा हो गया था जब राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया था, एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर हमला कर दिया था, कई वाहनों में आग लगा दी थी तथा राजधानी के तिनकुने क्षेत्र में दुकानों में लूटपाट की थी. #NepalProtests, #MonarchyRestoration, #KathmanduClashes, #ProMonarchy, #HinduState, #CurfewLifted, #GyanendraShah, #RastriyaPrajatantraParty, #NepalViolence, #TinKune, #RoyalistRally, #DemocracyDay, #NepalPolitics, #SecurityForces, #Arrests, #MediaAttacks