NEET UG 2024: सालों तपस्या की. किसी ने घर-बार छोड़कर तैयारी की, तो किसी ने घर में रहकर भी एकांत में शिक्षा की साधना की. लेकिन अचानक पता चला कि सबकुछ बिखर गया है. NEET की कर्ता-धर्ता नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर इस बार जिस तरह के आरोपों की फेहरिस्त है उसने एग्जाम देने वाले 24 लाख बच्चों को ही नहीं, डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले दूसरे तमाम बच्चों को भी निराश किया है. इस बार के एग्जाम में हुई तमाम गड़बड़ियों से आप अब तक वाकिफ ही हो चुके होंगे. ऐसे में NDTV मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए लगातार स्टूडेंट्स की आवाज को प्लेटफॉर्म दे रहा है. हम आज भी लगातार स्टूडेंट्स की आवाज अलग अलग जगहों से आपके सामने रखेंगे। ताकि बच्चों की तकलीफों से पूरा देश रू ब रू हो और सिस्टम हरकत में आए. क्योंकि जो कुछ हुआ है, उसके बाद हमें ये कहने में परहेज नहीं है कि NEET… न NEAT न CLEAN.