मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव (Assembly Election) के नजदीक आते ही सभी पार्टियां जमीनी तौर पर तैयारियों में जुट गयी हैं. सभी पार्टियां सभी समुदायों के लिए अलग-अलग वादे कर रही है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बंजारा समाज (Banjara Samaj) के लिए बड़ी घोषणा की हैं. बंजारा समाज के लोग जहां पर निवास कर रहे हैं उसी जगह पर उन्हें पट्टा (Lease) दिया जाएगा. साफ है कि पार्टी इन घोषणाओं चुनाव से पहले जनता को लुभाने की कोशिश में लग गई है. एनडीवी ने अगर मालवा की जमीनी हकिकत जानने की कोशिश की, जहां पर बंजारा समुदाय का बोलबाला है. एनडीटीवी ने बंजारा समाज के लोगों से ये जानना चाहा कि घोषणाओं से परे वहां के लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.