NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने 'लाल आतंक' पर कहा कि पहले माओवादी आतंकियों के “रेड कॉरिडोर” में संविधान लागू नहीं हो पाता था. रेड कॉरिडोर के इलाकों में चुनी हुई सरकार की कोई मान्यता नहीं होती थी. जनता को सुरक्षा देने वाले जवानों को भी सुरक्षा लेकर चलना पड़ता था. कांग्रेस के राज में अरबन नक्सलवाद को बढ़ावा मिला. #NDTVWorldSummit2025 #PMModi #Naxalism #RedCorridor #UrbanNaxalism #PMOnNaxalism #IndianPolitics #CongressOnNaxalism #NationalSecurity #ModiSpeech