भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से NDTV की खास बातचीत

  • 3:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024
Gaganyaan Mission: महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के तहत श्रीहरिकोटा से एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारत तैयार हो रहा है, 40 साल पहले 3 अप्रैल 1984 को विंग कमांडर राकेश शर्मा ने भारत-सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। उनके बाद से आज तक किसी भारतीय ने अंतरिक्ष की उड़ान नहीं भरी है। उस ऐतिहासिक उड़ान के 40 साल पूरे होने के मौके पर NDTV के Science Editor Pallava Bagla ने बात की राकेश शर्मा से जो अब 75 साल के हैं.

संबंधित वीडियो