NDTV Marathi Launch: महाराष्ट्र की नई आवाज, NDTV मराठी हुआ Launch

NDTV Marathi Launch: आज से NDTV परिवार में एक नई कड़ी जुड़ गई है.आज NDTV मराठी लॉन्च हो गया है. NDTV एमपी-छत्तीसगढ़ और NDTV राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) से जुड़ी हर ख़बर के लिए आप के लिए एक नया प्लैटफॉर्म NDTV मराठी. हमारी कोशिश रहेगी कि NDTV की सही और सटीक ख़बरें देने की गौरवशाली परंपरा को इसी तरह से आगे बढ़ाएं. NDTV मराठी में महाराष्ट्र के हर तबके की ख़बर होगी, खबरों का नया अंदाज़ होगा। हमारे तमाम सहयोगी महाराष्ट्र के चप्पे चप्पे से आप तक ख़बर पहुंचाएंगे.

संबंधित वीडियो