NDTV Exclusive with Amit Sial: "जिंदगी में हर कोई लगाता है तिकड़म...", NDTV से बोले एक्टर अमित सियाल

  • 10:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 

फिल्म तिकड़म (Tikdam) बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (OTT Platform JIO Cinema) पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में एक्टर अमित सियाल (Amit Sial) नजर आए हैं. बीते दिन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भोपाल में रखी गई. जिसमें एक्टर अमित सियाल शामिल हुए थे. स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़ी बातें शेयर की.

संबंधित वीडियो