NDTV Election Carnival GRAND FINALE: 11000 KM और 50 शहर, ऐसा रहा NDTV का चुनावी सफर | Election 2024

 

NDTV Election Carnival GRAND FINALE: एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल दो महीने बाद घर वापस लौटा है यानि दिल्ली वापस लौटा है ठीक दो महीने पहले यहीं से एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल का ट्रक आगे निकला था. इस दौरान पूरे देश में लगभग 11, 000 किलोमीटर का सफर तय करके करीब पचास शहरों का दौरा करके ये दिल्ली वापस लौटा है. देखिए एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल का ग्रैंड फिनाले.

संबंधित वीडियो