NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: डिप्टी सीएम ने मोर आवास मोर अधिकार के बारे में कहा कि "कांग्रेस सरकार के समय 18 लाख परिवारों को आवास नहीं मिला था. जैसे ही बीजेपी की सरकार भारी ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक पीएम आवास स्वीकृत किए गए. वर्तमान में 18 लाख से अधिक आवास बनाए जा रहे हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आगे है." #NDTVMPCG #ChhattisgarhConclave2025 #MorAwasMorAdhikar #PMAwasYojana #ChhattisgarhNews #DeputyCM #HousingScheme #BJPvsCongress #ChhattisgarhGovernment