Naxalites Surrender In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन पर एक करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित है. सरेंडर नक्सलियों में 8 हार्डकोर हैं. सुकमा के पहले कलेक्टर को किडनैप करने वाले नक्सली ने भी सरेंडर कर दिया है. #naxalites #naxalsurrender #chhattisgarhnews #breakingnews #hidma #naxal