Naxalites killed Villagers: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Election) के दौरान दंतेवाड़ा (Dantewada) से एक बड़ी खबर है. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक शिक्षादूत और एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. ये पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थानाक्षेत्र का है. मृतकों में एक शिक्षादूत बावन कश्यप बताया जा रहा है, जिसकी नक्सलियों ने हत्या की है. शिक्षादूत और ग्रामीण अस्सी राम की हत्या बुधवार को की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विकास खंड भैरमगढ़, संकुल तुषवाल के प्राथमिक शाला तोड़मा गांव तोड़मा(तुलार गुफा) से दोनों मृतक थे.