छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस, DRG और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में गोगुंडा गांव के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. सलीम शेख से मिली जानकारी के अनुसार, इन नक्सलियों का मकसद गश्त के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाना था. यह कार्रवाई नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.