Naxalites Arrested : Encounter के बाद 1 साथ 50 नक्सली Arrested

  • 6:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2025

Naxalites Arrest: नक्सलियों का पिछले दो दिनों में बड़ा नुकसान हुआ है. आंध्र प्रदेश में माडवी हिड़मा और उसके पत्नी समेत छह नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था. दूसरे दिन बुधवार को भी उसी 7 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश की पुलिस ने कई जिलों में 3 SZCM समेत 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें नक्सलियों के जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली शामिल हैं. जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार होने वालों में नक्सली DVCM मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा का भी नाम शामिल हैं. इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार हुआ है. 

संबंधित वीडियो