Gariyaband Naxal Encounter: गरियाबंद की घनी हरियाली, जहां कभी गोलियों की आवाज़ गूंजती थी, वहां अब एक नई तस्वीर उभर रही है। नक्सली संगठन का हौसला टूट रहा है और बंदूक उठाने वाले लोग धीरे-धीरे खेती-बाड़ी और सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं। इसी बदले हालात को देखते हुए गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने नक्सलियों से एक भावनात्मक अपील की है। एसपी का कहना है कि अगर थाने या पुलिस कैंप जाने में डर लगता है तो कोई बात नहीं, पत्रकारों और लोगों के जरिए भी नक्सली समर्पण कर सकते हैं.. पिछले 9 महीनों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई 28 मुठभेड़ों में 28 नक्सली मारे गए, वहीं 27 ने आत्मसमर्पण किया। जनवरी और सितंबर की बड़ी मुठभेड़ों में 2 सीसी मेंबर सहित 26 नक्सलियों का खात्मा हुआ। इन मुठभेड़ों में कई बड़े कैडर भी मारे गए हैं #naxalencounter #gariyabandnaxalencounter #chhattisgarhnews #breakingnews #naxalism #naxalite #ndtvmpcg #chhattisgarh #latestnewsinhindi #latestnews =