छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दंतेवाड़ा (Dantewada) पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पूरनगेल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो आईईडी बम प्लांट (IED Bomb Plant) करने की साजिश रच रहा था. गिरफ्तार नक्सली का नाम कोसा सोढ़ी है, जिसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने नक्सली को जेल भेज दिया है. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव रॉय ने प्रेसनोट जारी करके इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.