छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ितों (Naxal victims) का एक दल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से उनके निवास पर मिला. नक्सल हिंसा से प्रभावित इन लोगों ने अपनी व्यथा साझा की और न्याय व पुनर्वास की माँग की. इस दल का नेतृत्व बस्तर शांति समिति ने किया, जो राज्य में नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास के लिए काम कर रही है। इसके बाद नक्सल पीडितों ने NDTV के साथ अमित शाह से मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया साथ ही नक्सली हमलों और नक्सलवाद पर आप बीती बताई.