Naxali Killed Sarpanch Candidate: चुनाव से पहले कायराना करतूत, कोई बड़ी साजिश रह रहे Naxali? CG

  • 4:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2025

 

Naxalites Murderd Sarpanch Candidate: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी है. आधीरात को घर में घुसकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला है. मामला जिले के अरनपुर गांव का है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. दरअसल अरनपुर गांव जोगा बारसा सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार की रात को नक्सली जोगा के सरपंच पारा के घर में आ धमके. रात करीब 12 बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर घुस गए. धारदार हथियार से वार कर उसे बेरहमी से मार डाला.

संबंधित वीडियो