Naxal Surrender in Gariyaband: हथियार उठाने वाले नक्सली सीख रहे सिलाई मशीन और गाड़ी! CG Naxali News

  • 6:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

Anti Naxal Operation: लाल आंतक यानी नक्सलवाद के बहकावे में आकर जिन भोले भाले आदिवासियों ने कभी हथियार उठा लिए थे.. अब उनकी जिंदगी वापस पटरी पर लौट आई है.. नक्सल विचारधार छोड़ चुके ये लोग बेहतर जिंदगी जीने के नए नए हुनर सीख रहे हैं.. गरियाबंद में जानसी जिस पर 8 लाख का इनाम था और जिसने 20 साल तक नक्सल मोर्चे पर अपनी जिंदगी खपा दी। उसके साथ झुमकी, मंजुला और रनीता तीनों पर भी 5-5 लाख का इनाम था। वहीं रमेश और संतराम पर भी 5-5 लाख की इनामी राशि थी। लेकिन आज यह सभी छह चेहरे सरकार की पुनर्वास योजना की बदौलत लाइवलीहुड कॉलेज में नई राह तलाश रहे हैं। ये रिपोर्ट देखिए #ndtvmpcg #naxalism #naxalites #naxalinews #naxalsurrender #antinaxaloperation #gariyaband

संबंधित वीडियो