Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. यहां फिर से नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. आज बड़े कैडर के नक्सली पुलिस अफसरों के सामने सरेंडर करने वाले हैं. इसका खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में होगा. बताया जा रहा है कि 3-4 बड़े कैडर के नक्सली पुलिस अफसरों के पास हथियार लेकर सरेंडर के लिए पहुंच गए हैं. दरअसल प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी का नतीजा है कि अब बड़े कैडर के नक्सली भी या तो एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं या फिर पुलिस के सामने सरेंडर करने को मजबूर हैं. इसी अभियान का नतीजा है कि आज एक बार फिर से बड़े नक्सलियों का सरेंडर होने वाला है.