मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के देवर बेली चौकी के अंतर्गत धारमार गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) में आमना-सामना हुआ. इस दौरान सभी नक्सली वहां पर अपना सामान छोड़कर भाग खड़े हुए. बताया गया कि पुलिस की खास टीम इस इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान उनका नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ. #MadhyaPradesh #BalaghatEncounter #NaxalAttack #PoliceAction #SearchOperation #AntiNaxalOperation #LawAndOrder #NaxaliteLiterature #SecurityForces