Naxal Encounter in Sukma: कोंटा ASP Akash Rao Giripunje का हत्यारा Naxali! | Chhattisgarh | Top News

  • 4:01
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

 

सुकमा जिले के किस्टाराम एरिया में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान जवानों का नक्सलियों से आमना–सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से भीषण गोलीबारी होती रही. इस दौरान जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. हालांकि संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मुठभेड़ में कोंटा के एडिशनल एसपी रहे आकाश गिरपुंजे का हत्यारा नक्सली कमांडर के भी मारे जाने की भी खबर है.

संबंधित वीडियो