Naxal Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद पर कड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक लाख रुपये का इनामी नक्सली सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह नक्सलवादी दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए हैं. इसके अलावा अबूझमाड़ में छह दिनों तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सली माड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद SLR समेत अन्य हथियार छोड़कर भाग गए हैं.