छत्तीसगढ़ में देश का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है... मार्च 2026 में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने समय तय कर दिया... जिसके लिए अब से ठीक 300 दिन का समय बचा हुआ है. शायद यही वजह है... कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बीते 100 घंटों से ऑपरेशन बदस्तूर जारी है... 45 डिग्री के तापमान में बीते 5 दिनों से चल रहे इस ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. सूत्रों की मानें तो जवानों को कर्रेगुट्टा के पहाड़ियों में एक बड़ी गुफा मिली है. जवानों ने देर शाम इस गुफा का मुआयना किया है...