Naxal Attack : शांति वार्ता की चर्चा के बीच नक्सलियों ने उप सरपंच को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल नक्सलियों के बड़े ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्हें हर मोर्च पर घेरा जा रहा है. इस बीच, नक्सलियों ने कुछ दिन पहले शांति वार्ता को लेकर एक लेटर भी जारी किया था. लेकिन, एक बार फिर नक्सल हमले की खबर सामने आई है. नक्सलियों ने सुकमा (Sukma) जिले की तारलागुड़ा पंचायत के उप सरपंच मुचाकी रामा की बेरहमी से हत्या (Muchaki Rama Naxal Murder) कर दी है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. 

संबंधित वीडियो