Naxal Attack in Bijapur: देखिए Naxalites की घिनौनी साजिश का पूरा सच | Naxali | Chhattisgarh News

  • 9:16
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों की बख्तरबंद गाड़ी को उड़ा दिया है. ब्लास्ट में 9 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है. फिलहाल नक्सली हमले की आधिकारिक पुष्टी नहीं है. रविवार को अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इलाके की सर्चिंग के बाद फोर्स वापस अपने कौंप लौट रही थी. जवानों को वापस लेने के लिए बोलेरो पिकअप वाहन भेजी गई थी. इसी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. Tags: #Chhattisgarh #Bijapur #NaxalAttack #NaxalViolence #Abujhmad #SecurityForces #Blast #Martyrs #CounterInsurgency #Naxali #Naxalism #NaxalNews #CGN

संबंधित वीडियो