छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों की बख्तरबंद गाड़ी को उड़ा दिया है. ब्लास्ट में 2 से ज्यादा जवानों के शाहीद होने की खबर आ रही है. फिलहाल नक्सली हमले की आधिकारिक पुष्टी नहीं है. रविवार को अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इलाके की सर्चिंग के बाद फोर्स वापस अपने कौंप लौट रही थी. जवानों को वापस लेने के लिए बोलेरो पिकअप वाहन भेजी गई थी. इसी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. Tags: #Chhattisgarh #Bijapur #NaxalAttack #NaxalViolence #Abujhmad #SecurityForces #Blast #Martyrs #CounterInsurgency #Naxali #Naxalism #NaxalNews #CGNews