Naxal Activity IN MP: खुफिया विभाग से मिले इंटेल के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से CRPF की दो बटालियन मांगी है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मांगी गई CRPF की दोनों बटालियन प्रदेश के नक्सल प्रभावित एरिया क्रमशः बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले में तैनात की जाएंगी. छतीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में नक्सलियों के बढ़ रहे नेटवर्क को देखते हुए डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने केंद्र से दो सीआरपीएफ (CRPF) बटालियन की मांग की है. मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में नक्सल गतिविधियों को लेकर खुफिया विभाग से मिले सूचना के बाद केंद्र को सीआरपीएफ की 2 बटालियन मांगी है. हालांकि इस नए इनपुट से मध्यप्रदेश की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति बनानी होगी.