मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम शहर के मालाखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में गुरुवार शाम एक गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. महिला पूजा मलैया अपने घर की तीसरी मंजिल पर फंदे से लटकी मिली. परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका 9वें महीने की गर्भवती थी और एक दिसंबर 2025 को डिलीवरी की तारीख थी. पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार को स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई, जब मायके पक्ष ने शव लेकर कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. परिवार का आरोप है कि महिला को शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है.