मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जीवनदायिनी लाइफ लाइन कही जाने वाली माँ नर्मदा के प्रकोत्सव पर शुरुवात हो गई है. दो दिन के कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर जेठानी घाट को मनमोहक जगमग रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया. पहले दिन पाठ पूजा और आरती के साथ रंगोली चित्रकला मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. साथ ही भोपाल से आए कलाकारों ने नृत्य नाटिका के साथ इशिता विश्वकर्मा ने भक्ति के गीत भी गाए. नर्मदापुरम (Narmadapuram) में काफी धूमधाम से मनाई जाती है.