Narayanpur News : कौन हैं Chhattisgarh के लकड़ी के बेहतरीन कारीगर, जिन्हें मिलने जा रहा पद्मश्री

  • 2:11
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2025

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के नारायणपुर (Narayanpur) के पंडीराम मंडावी (Pandiram Mandavi) को पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) दिया जाएगा. वे लकड़ी के बेहतरीन कारीगर हैं और पारंपरिक उपकरण निर्माण के लिए यह सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. पंडीराम ने 15 साल की उम्र में शिल्प सीखना शुरू किया, जो उन्हें अपने पूर्वजों से मिला. उन्होंने लकड़ी की मूर्तियां, कंगी और बांस की बांसुरी बनाई और कई जगहों पर प्रदर्शन किया. उन्होंने एक हजार से अधिक कारीगरों को भी प्रशिक्षित किया, ताकि यह कला आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रहे. उन्हें पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जैसे ललित कला अकादमी का पुरस्कार और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिल्प गुरु की उपाधि.

संबंधित वीडियो