Alirajpur Name Change: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का नाम अब बदल दिया गया है. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब इस जिले को 'आलीराजपुर' के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. नाम बदले का फैसला केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने 21 अगस्त को जारी अनापत्ति पत्र के आधार पर लिया है. यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी. कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की मांग पर जिले का नाम बदलने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जहां से इसे केंद्र सरकार को आगे बढ़ दिया. केंद्र सरकार ने लोगों की मांग को मान लिया और भारत सरकार ने नाम बदलने के लिए एनओसी दे दी. अब एक-दो दिन में नॉटिफिकेशन जारी होने के बाद हर जगह नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.