मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक खेत में रहस्यमयी तिजोरी मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह तिजोरी हाईवे किनारे एक खेत में मिली, जिसे कुछ संदिग्ध लोग खोलने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत अमदरा थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तिजोरी को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया. यह घटना मैहर जिले के भरौली गांव में शनिवार रात की है.