Mumbai Road Rage: मुंबई से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Mumbai Viral Video) में एक शख्स गाड़ी के बोनट पर लटका ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता दिखाई दे रहा है. ड्राइवर कार की स्पीड कम करने की बजाय और तेज कर लेता है. ये वायरल वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे हाईवे का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अर्टिगा कार तेज स्पीड में हाईवे पर दौड़ रही है. उसी कार के बोनट पर एक शख्स लटका हुआ है. वह किसी तरह से खुद को संभलाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी गाड़ी के अंदर बैठा ड्राइवर स्पीड कम करने का नाम नहीं ले रहा.