Satna News: मध्यप्रदेश के सतना और मैहर जिले की राजनीति इन दिनों मुकुंदपुर और आसपास की पंचायतों को लेकर गरमाई हुई है। मामला अमरपाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले मुकुंदपुर, आनंदगढ़, आमिन, धोबहट, परसिया और पपरा ग्राम पंचायतों का है। इनको मैहर जिले से अलग कर रीवा जिले में शामिल करने का आधिकारिक पत्राचार शुरू हो चुका है। #rewanews #satnanews #mukundpur #rajendrashukla #breakingnews #madhyapradeshnews #mppolitics #whitetiger #politicalnews