अगर हौसले बुलंद हो और सपना पूरा करने का जज्बा हो तो सफलता को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा कर दिखाया है टीकमगढ़ (Tikamgarh) शहर के व्यापारी बालचंद बैद्य की बेटी अंशिका बैद्य ने. उन्होंने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ एमपीपीएससी (MPPSC) की परीक्षा पास कर ली. वह साल 2019 से 20, 21, 22 तक लगातार परीक्षा और टेस्ट देती रही और आखिरकार उन्हें चार साल बाद सफलता मिल गई. अपने हिम्मत न हारने वाले हौसले के दम पर उन्होंने 9वीं रैंक पाई और 883 नंबर मिले. अब वह डीएसपी बन गई हैं.