MPPSC Result : Self Study से Tikamgarh की Anshika बन गई DSP

  • 2:53
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2025

अगर हौसले बुलंद हो और सपना पूरा करने का जज्बा हो तो सफलता को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा कर दिखाया है टीकमगढ़ (Tikamgarh) शहर के व्यापारी बालचंद बैद्य की बेटी अंशिका बैद्य ने. उन्होंने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ एमपीपीएससी (MPPSC) की परीक्षा पास कर ली. वह साल 2019 से 20, 21, 22 तक लगातार परीक्षा और टेस्ट देती रही और आखिरकार उन्हें चार साल बाद सफलता मिल गई. अपने हिम्मत न हारने वाले हौसले के दम पर उन्होंने 9वीं रैंक पाई और 883 नंबर मिले. अब वह डीएसपी बन गई हैं. 

संबंधित वीडियो