MPPSC Result 2021: MPPSC ने साल 2021 की राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी (MPSC Result 2021) कर दिया है. इसमें ग्वालियर के एक युवा ने डिप्टी कलेक्टर का पद अपने नाम कर शहर का नाम रोशन किया है. पवन तीन साल से MPPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) के जरिये चयनित होने वाले युवा पवन घुरैया ने इस बीच NDTV से खास बात की.पवन ने कहा कि इंटरव्यू में कोई सीधा और तय प्रश्न नहीं पूछा जाता है. वे आपके जवाब के बीच से ही नया सवाल बनाकर आपकी ओर दाग देते हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि अब वह कमजोर तबके के ऐसे साथियों की मदद करना चाहते हैं, जिनके पास पढ़ाई के लिए संसाधन नहीं है.