MPPSC Pre Exam 2024: MPPSC यानी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षा हो गई है. सिर्फ 110 सीटों के लिए करीब 1 लाख 80 हज़ार स्टूडेंट्स ने एग्ज़ाम दिया. लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले यानी शनिवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर पूरे दिन ये खबर रही कि एग्जाम का पर्चा लीक हो गया है. दावा किया गया है कि जनरल स्टडी का पेपर सोशल मीडिया पर उपलब्ध है. हालांकि MPPSC की ओर से इसे गलत और भ्रमित करने की कोशिश बताया गया और ये भी कहा गया कि कुछ लोग पैसे की उगाही के लिए ये स्कैंडल चला रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक QR code सर्कुलेट होने की बात सामने आई थी. दावा किया गया था कि पेमेंट होते ही परीक्षा प्रश्न पत्र मिल जाएगा. इन सबके बाद कैसा रहा बच्चों का पेपर. इन अफवाहों का उनपर कितना हुआ असर. हमने यही जानने की कोशिश की है. पूरे एमपी में अलग अलग जगहों पर हमारे संवाददाताओं ने पेपर देने वाले बच्चों से बात की है.