MPPSC Exam Result: किसान की बेटी, छोटे बच्चों की मां ज्योती ने पास की MPPSC परीक्षा

MPPSC Civil Service Exam 2021 Result: मध्य प्रदेश में MPPSC 2021 के रिजल्ट जारी हो गए हैं. 87 फीसदी सीटों के रिजल्ट जारी किए गए है. इस बार MPPSC के नतीजों में टॉप 10 में से 7 लड़कियों ने स्थान हासिल कर बाजी मार ली है. इसी सिलसिले में हमारी संवाददाता ने 10वां स्थान हासिल करने वाली ज्योती राजौरे (Jyoti Rajoure) से खास बातचीत की है. आइए देखते हैं.

संबंधित वीडियो