MPPSC Exam 2024: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) यानी कि एमपीपीएससी (MPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) के जरिये होने वाली भर्ती (Recruitment) के घटते पदों को लेकर बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) ने नाराजगी प्रकट की है. बेरोजगार युवाओं की डिमांड है कि प्रदेश में बड़ी तादाद में खाली पड़े प्रशासनिक पदों के मद्देनजर इस भर्ती के पदों की तादाद को बढ़ाकर कम से कम 500 किया जाना चाहिए जो पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी गिरावट के साथ इस बार महज 110 पर सिमट गई है.