MPPSC Civil Service Exam 2021 Result: नमस्कार. मैं अस्मिता दुबे. बात करेंगे अफसर तुम्ही हो कल के. या सीधे बात करेंगे भावी अफसरों से. और बनता भी क्योंकि. MPPSC 2021 फाइनल चयन लिस्ट सामने आ चुकी है. जिसमें 87 प्रतिशत अभ्यर्थियों का परिणाम जारी हो गया है. फाइनल नतीजों में टॉप-10 में से 7 लड़कियां हैं वहीं 24 डिप्टी कलेक्टर्स की लिस्ट में 12 बेटियों ने जगह बनाई है। इस नतीजे के साथ प्रदेश को 24 डिप्टी कलेक्टर, 13 डीएसपी, जिला पंजीयक सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित पदों पर 243 नए अधिकारी मिल गए हैं. ऐसे में जानेंगे कि इस खास कार्यक्रम में आखिर सफलता पर पहुंचने के बाद कैसा महसूस होता है.