MPPSC Civil Service Exam 2021 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने गुरुवार शाम राज्य सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (MPPSC Civil Service Exam 2021 Final Result) जारी कर दिया. अलग-अलग विभाग के चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही एमपीपीएससी ने अनुपूरक सूची भी तैयार की है. ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट (OBC Reservation Case) में लंबित होने के चलते इस बार भी 87% अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया गया है. खास बात यह है कि फाइनल नतीजों में टॉप 10 में से 7 लड़कियां हैं. वर्ष 2021 की पीएससी परीक्षा (MPPSC 2021 Topper) में अंकिता पाटकर (Ankita Patkar) ने 1575 में से 942 अंक हासिल कर टॉप किया है.