MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाईकोर्ट के आदेश के 35 घंटे के भीतर राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. पहला स्थान अजीत कुमार मिश्रा ने दूसरा स्थान भूपेश चौहान और तीसरा स्थान यशपाल स्वर्णकार ने हासिल किया है. परीक्षा में कुल 229 पदों के लिए चयन प्रक्रिया हुई थी. #mppscresult #mppsc2023 #breakingnews #education #MPPSC2023Result #MPPSCTopper #AjitMishra #PannaTopper #MPPSCSuccessStory #MPGovtJobs #MPExamResult