मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) समेत कई जिलों में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन बढ़ती सर्दी के बीच कड़कड़ाती ठंड और कोहरे ने यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं अचानक हुई बारिश (Rains in Vidisha) ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं. शीत लहर (Cold Wave) के कारण हर दिन यहां का तापमान गिरता जा रहा है. पिछले तीन दिनों से विदिशा के लोगों सूर्य देखने को नहीं मिले हैं.